Static G.K By Ankit Bhati And Naveen Sir In Hindi Latest 2025
प्यारे बालकों बालिकाओं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में SSC Exams का संचालन TCS द्वारा किया जा रहा है, इसी कड़ी में {SSC} के सिलेबस में व्यापक बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें CGL, CHSL आदि प्रमुख Exam हैं। आमतौर पर {SSC} के Exam में GS Portion में स्टेटिक GK का Weightage अत्यधिक देखने को मिल रहा है जिसमें प्रश्नों की संख्या 25 में से 14 प्रश्नों तक पहुँची है तथा प्रश्न पूछने का तरीका व आधार दोनों में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। हमारी टीम ने बाजार में उपलब्ध स्टेटिक {GK} के कंटेट का अवलोकन किया और पाया कि कंटेट के नाम पर पूर्णता का अभाव है। हमारे Youtube channel "Rojgar with Ankit" पर नवीन शर्मा सर की स्टेटिक GK की Class को बहुत शानदार Response मिला तथा Class के कटेंट को वर्तमान परीक्षा के सिलेबस के अनुसार सराहा गया। इसी कटेंट को आधार मानकर यह किताब पूर्णत: नवीन शर्मा सर की देखरेख में तैयार की गई है। हमने इस किताब में संभावित कंटेट को भी प्राथमिकता दी है।