इसमें कोई शक नहीं की वारेन बफे विश्व के महानतम निवेशक हैं। अपने छह दशकों के करियर के शुरुआती दिनों से ही बफे में वो क्षमता और पारखी नज़र थी जो उन्हें अन्य निवेशकों से अलग करती है। बफे बाज़ार को ऐसे आंकते हैं, मानो जैसे उनके सामने प्रत्येक कंपनी का दस साल आगे का मानचित्र बन जाता हो। जब भी कभी किसी निवेश में नुक्सान होता है तो वे विचलित नहीं होते और ज़्यादा मुनाफा होने पर बहुत खुश नहीं होते और अगले निवेश की तरफ कदम बढ़ाते हैं। उनका प्रत्येक निवेश एक सोचा समझा कदम होता है जोकि उनके ज़िन्दगी के तजुर्बे का नतीजा होता है।